तमिलनाडु: वीवी मिनरल्स के मालिक के 100 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा.

तमिलनाडु में अवैध खनन के आरोपी ए वईकुंदराजन की फैक्ट्री वीवी मिनरल्स पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने मारा है। साथ ही प्रदेश में ही वईकुंदराजन के 100 अलग-अलग लोकेशन पर छानबीन जारी है

बता दें कि वईकुंदराजन पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन का आरोप है। उनकी कंपनी वीवी मिनरल्स दुर्लभ खनिजों जैसे गार्नेट, इल्मेनाइट और रूटाइल का देश में सबसे बड़ा खनिक और निर्यातक है। वईकुंदराजन के बारे में कहा जाता है कि वह करोड़पति हैं लेकिन फिर भी बेहद साधारण तरीके से रहते हैं। सफेद कॉटन की शर्ट और धोती पहनते हैं और ज्यादातर नंगे पांव ही रहते हैं।

बता दें कि देश में खनिज बीच मिनरल्स के कुल 64 लाइसेंस में से 45 तो वईकुंदराजन के परिवार के पास ही हैं। इनमें से ज्यादातर उनके भाइयों के पास भी है। वईकुंदराजन के खिलाफ 200 आपराधिक मुकदमे और कम से कम 150 सिविल केस चलाए जा रहे हैं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com