बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रही बदसलूकी और बर्बरता से भारत आक्रोशित है. भारतीय बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर बांग्लादेश की नई सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. अब मुख्य सलाहकार यूनूस ने ढाकेश्वर मंदिर का दौरा कर हालात को काबू में करने की कोशिश की है.
बांग्लादेश के नागरिक हैं, शरणार्थी नहीं
गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले और अत्याचार के खिलाफ ढाका में लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर बांग्लादेश के हर जिले में विरोध प्रदर्शन जारी है. लोगों ने कहा कि हम बांग्लादेश के नागरिक है, हम शरणार्थी नहीं हैं. हम पर अत्याचार क्यों किया जा रहा है?
भारत समेत कई देशों में आक्रोश रैली
हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में भारत समेत दुनिया के कई देशों में में आक्रोश रैली निकाली जा रही है. देश के अलग-अलग शहरों में हमले और अत्याचार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं. वहीं, भारत सरकार से भी इसमें दखल देने की मांग कर रहे हैं.