ब्यावरा (म.प्र.): चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब की पाबंदी के लिए चलाए जा रहे अभियान में बुधवार सुबह प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग ने छापीहेड़ा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में 60 हजार लीटर कच्ची शराब जब्त की साथ ही 520 लीटर महुआ लहान नष्ट किया गया। इसके साथ ही दूसरे अवैध ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ ने बताया कि छापीहेड़ा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के चार बड़े और छोटे-छोटे ठिकानों पर प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है, जिसमें 60 हजार लीटर कच्ची शराब के 300 ड्रम जब्त किए गए और 520 लीटर महुआ लहान नष्ट किया गया, जिसकी कीमत 24 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।