ईरानी संसद के स्पीकर की चेतावनी, हमास प्रमुख की मौत का बदला ‘भयानक और स्मार्ट’ होगा

तेहरान। ईरान में इजरायली हमले में हमास पोलित ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत के बारे में ईरानी संसद के स्पीकर बाकर कालीबाफ ने रविवार को कहा कि इस मामले में ईरान की प्रतिक्रिया “भयानक और स्मार्ट’ होगी।

कालीबाफ ने कहा, इस प्रतिक्रिया से इजरायल और उसके समर्थकों को ईरानी जमीन के अंदर अपनी कार्रवाई पर पछतावा होगा।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आईआरआईबी के हवाले से यह जानकारी दी। उन्होंने संसद के एक ओपन सेशन को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतिक्रिया के बाद इजरायल और उसके सहयोगियों को अपनी कार्रवाई पर पछतावा होगा। वे अपनी सुरक्षा और क्षेत्रीय शांति के लिए एक और गंभीर गलती करने से बचने के लिए अपनी निगरानी प्रणाली में बदलाव करने मजबूर होंगे।

इसके अलावा ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) में मुख्य कमांडर के वरिष्ठ सलाहकार हुसैन तैयब ने इजरायल पर जुबानी हमला करते हुए कहा, “हानिया की हत्या का बदला लेने के लिए बनाई गई योजना नई, आश्चर्यजनक और अप्रत्याशित होगी।

इससे पहले रविवार को ही ईरानी संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति समिति के प्रवक्ता इब्राहिम रेज़ाई ने कहा था कि ईरान के खुफिया अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि हानिया की हत्या देश में घुसपैठ का परिणाम नहीं थी। इजरायल को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी इस घटना को आतंकी हमला बता रही है। उसने इब्राहिम रेज़ाई के हवाले से लिखा कि हमला करने वाले देश को जल्द ही इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

हमास पोलित ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिया को मंगलवार को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। बुधवार तड़के वह इजरायली हमले में अपने अंगरक्षकों समेत मारे गए।

इस बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा कि इजरायल ने अपने लिए कठोर सज़ा का आधार तैयार कर लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com