बीजिंग। चीनी निशानेबाज ली युएहोंग ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल का खिताब जीता। यह चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल का 20वां स्वर्ण पदक है।
फाइनल में ली युएहोंग 32 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे, जबकि दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी चो योंगजे और चीनी खिलाड़ी वांग शिनच्ये अलग-अलग तौर पर 25 अंकों और 23 अंकों के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
ली युएहोंग का जन्म अगस्त 28,1989 में पूर्वी चीन के शानतुंग प्रांत में हुआ। वे वर्ष 2009 में चीनी निशानेबाजी टीम में शामिल हुए। पिछले ओलंपिक में उन्होंने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।