हिंदू पंचांग के अनुसार आज के ग्रहों और नक्षत्रों की चाल देखकर आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है पंडित जी से ये भी जान लें.
मेष राशि वालों का आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. राजनीति में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी और उन्हें किसी नए पद की प्राप्ति भी हो सकती है. आपका कोई काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है. साझेदारी में किसी काम को करने से आपको बचना होगा. विद्यार्थियों को किसी के कहने में आकर अपने विषय में बदलाव नहीं करना है.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)
वृषभ राशि वालों का आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको अपने आर्थिक मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर रहेगी, इसलिए आप बेफिजूल के खर्चो पर लगाम लगाएं. आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा. आप अपने घर परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
मिथुन राशि वालों का दिन तनाव से भरा रहने वाला है. आपको अपने कामों को लेकर कुछ चुनौतियां रहेंगी, आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है. आपके घर किसी नामकरण, जन्मदिन पर पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है. आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा. माताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)
कर्क राशि के लिए सुखमय रहने वाला है. आपका अपने साथी के साथ प्रेम बना रहेगा. आपका यदि कोई काम पेंडिंग चल रहा है, तो आपको उस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. कोई कानूनी मामला सुनाया जाएगा, जो आपको खुशी देगा. कानूनी मामले में फैसला आपके पक्ष में आने की उम्मीद है. आप किसी प्रॉपर्टी में अच्छा निवेश कर सकते हैं.
सिंह राशि (Leo Horoscope)
कन्या राशि (Virgo Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आपको अपने बिजनेस में अत्यधिक मात्रा में धन लगाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में कोई आपकी चुगली लगा सकता है, जिसके बाद आपके बॉस आपसे नाराज रहेंगे. आपको अपनी आय को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है. आपको अपने मन पर काबू रखना होगा, नहीं तो परिवार में कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
तुला राशि (Libra Horoscope)
तुला राशि के लिए आज का दिन चुनौतियों से भरा रहने वाला है. आपको जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचना होगा. आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि आपको कोई निवेश संबंधी सुझाव दें, तो आप उस पर बहुत ही सोच विचारकर अमल करें. आपकी कोई जरूरी जानकारी लीक हो सकती है. वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)
वृश्चिक राशि के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. आपको अपने रक्त संबंधी रिश्तों में चल रहे लड़ाई झगड़े को बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करनी होगी. आप किसी नए घर की खरीदारी करने की योजना बना सकते हैं. आपको अपने कामों को लेकर धैर्य और साहस से काम लेना होगा. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है और इधर-उधर खाली समय व्यतीत करने से बचें.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)
धनु राशि के लिए आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है. आपकी सुख समृद्धि बढ़ेगी, जो आपको खुशी देगी. आपको अपने करियर में एक अच्छा मुकाम हासिल होगा और जीवनसाथी को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से आप प्रसन्न रहेंगे. आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है. आप अपनी मेहनत से कार्यक्षेत्र में एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे.