सावधान! क्या आप भी पीजी या फ्लैट में रहते है?तो हो सकती है ये दिक्कत

इन दिनों बहुत सारे बच्चे अपने घर से दूर रहते है. कई बच्चे पीजी में तो कई फ्लैट में रहते है. वास्तु के अनुसार हमारा घर काफी महत्वपूर्ण होता है.

वास्तु शास्त्र में काफी सारी चीजें महत्वपूर्ण है, तो हर चीज के अलग अलग मतलब और अलग अलग वास्तु नियम. इन दिनों कई बच्चे बाहर पढ़ने, नौकरी करने के लिए आते है. जहां वो अपना घर छोड़कर नए शहर में नया घर लेते है. कई बच्चे पीजी तो कई बच्चे फ्लैट लेते है. वास्तु के अनुसार अगर आपके घर में कुछ भी दिक्कत है, तो इसका असर सभी सदस्यों पर पड़ता है. वहीं इससे हमारी जिंदगी में कई सारी दिक्कतें और परेशानी आती है.

सामान फैलाकर ना रखें  

हर कोई अपनी लाइफ में इतना बिजी रहता है कि खुद के लिए किसी के पास भी टाइम नहीं है. काफी बच्चे जो पीजी में रहते है. वह अपने बिजी शेड्यूल के चलते अपने कमरें में सामान को फैलाकर रखते है. कई बच्चों के तो बैड पर भी सामान फैला होता है. जहां वो सोते है. वास्तु के अनुसार उससे लाइफ में मुश्किले बढ़ती है. साथ ही मानसिक दिक्कतें भी होती है.

गंदगी  

काफी बच्चे जब अपने घर में रहते थे, तो वो अपने घर को साफ सुथरा रखते हैं. वहीं बाहर पीजी में बच्चे साफ सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते है. जिसके कारण मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलती है. साथ ही इससे बच्चे की पढ़ाई और करियर पर प्रभाव पढ़ता है.

दहलीज पर ना रखें ये चीज 

घर की दहलीज को कई लोग साफ रखते है, वहीं कई लोग घर की दहलीज को बिल्कुल भी साफ नहीं रखते है. वास्तु के अनुसार घर की दहलीज में राहु का वास माना जाता है. कभी भी घर के मेन गेट पर जूते चप्पल ना रखें. इससे आपके ऊपर राहु की दशा फैलती है.

बैड पर खाना 

कभी भी बैड पर बैठकर खाना ना खाएं. इससे आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही इससे कर्जे भी बढ़ता है. साथ ही मां लक्ष्मी के साथ मां अन्नपूर्णा भी नाराज हो जाती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com