नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार को निर्देश दिया है कि वो अरावली पर्वत की 115 हेक्टेयर भूमि पर खनन गतिविधियों पर 48 घंटे के अंदर रोक लगाए। कोर्ट ने राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिया है कि वो इस आदेश की पालना रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करें। आज सुनवाई के दौरान राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली से लगने वाली अरावली पर्वत श्रृंखला की 138 पर्वतों में से 28 पर्वत गायब हो गए हैं। तब कोर्ट ने पूछा कि क्या लोग हनुमान बन गए हैं कि वे पर्वतों को भी समाप्त कर दे रहे हैं। ये बड़ी दयनीय स्थिति है कि राज्य सरकार पर्वतों को बचाने में विफल रही है।