सावन माह को सबसे पवित्र और शुभ माना जाता है। सावन का महीना आरंभ हो चुका है। इस माह में हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहार आते हैं। इस माह में भगवान शिव का विधिवत पूजा-अर्चना करने का विधान है। सावन की शिवरात्रि मे शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं के भारी भीड़ उमड़ती है। इस साल सावन शिवरात्रि का व्रत 02 अगस्त को रखा जाएगा। इस दिन शिवरात्रि पर हर्षण योग बन रहा है। सावन की शिवरात्रि पर पूजा-पाठ करने से दोगुने फल की प्राप्ति होती है। इस किन उपायों के करने से व्यक्ति को लाभ मिलते हैं आइए जानते हैं।
किसी व्यक्ति के कुंडली में शनिदोष है, साथ ही साढ़ेसाती और ढैय्या का भी प्रकोप है। सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करें और काले तिल अर्पित करें। इससे साढ़ेसाती और ढैय्या से छुटकारा मिल जाता है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
शीघ्र विवाह के लिए करें उपाय
अगर आपके विवाह में किसी प्रकार की रुकावाट आ रही है। शीघ्र विवाह के लिए सावन की शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर शहद से अभिषेक करें। ऐसा करने से शीघ्र विवाह के योग बन सकते हैं और दांपत्यों का वैवाहिक जीवन भी सुखमय बना रहता है। इसके साथ ही सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
कालसर्प दोष से छुटकारा पाने के उपाय
किसी जातक की कुंडली में कालसर्प दोष है, तो इस दिन विधिवत तरीके से रुद्राभिषेक करें और भगवान शिव को सफेद मिठाई अर्पित करें। इससे व्यक्ति को उत्तम फलों की प्राप्ति होती है और कालसर्प दोष संबंधित परेशानियां टल जाती है।
संतान सुख प्राप्ति के लिए उपाय
नारद पुराण के अनुसार, सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा के साथ-साथ इस दिन नीम का पेड़ जरुर लगाएं। ऐसा करने से दांपत्यों को संतान सुख की प्राप्ति होती है । इसके साथ ही अक्षय फल की प्राप्ति होती है।