सावन के साथ त्योहारों का सीजन भी शुरू हो गया है. हरियाली तीज 7 अगस्त को है. भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन 19 अगस्त को है. ऐसे में लड़कियां और महिलाएं इसकी तैयारी में जुट गई हैं. कोई परिधानों को लेकर उत्साहित है तो कोई अपने लुक को लेकर कुछ नया ट्राय करने का प्लान बना रही हैं. आपके लुक में आपके खूबसूरत नेल भी चार-चांद लगाते हैं. हर महिला को अपने नाखूनों को खूबसूरत बनाकर रखना पसंद होता है. नाखून अगर सुंदर नजर आते हैं तो हमारे पूरे हाथ खूबसूरत दिखाई देते हैं. इनकी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए हम मेनेक्योर जैसे साधन भी अपनाते हैं. आजकल नेल आर्ट और नेल एक्सटेंशन का चलन काफी ज्यादा हो गया है. जगह-जगह पर नेल स्टूडियो खुल गए हैं जो नाखूनों को अलग-अलग तरीके से सजाने का काम करते हैं. अगर आपको भी नेल आर्ट करवाना है या फिर आप यह करवाने की शौकीन है आज हम आपको कुछ शानदार डिजाइन बताते हैं. सबसे खास बात यह है कि यह डिजाइंस आप घर में भी बिना खर्च के बना सकती हैं.
ईयरबड्स के इस्तेमाल से नेल आर्ट बनाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले आप अपने नाखूनों पर नेल पेंट लगा लें.
दूसरे रंग का नेल पेंट
ईयरबड्स का इस्तेमाल करते दूसरे रंग का नेल पेंट ले और नाखूनों पर डॉट्स के निशान लगाते हुए फूलों की डिजाइन बनाएं. जिग जैग लाइन भी बना सकते हैं. इससे नेल्स सुन्दर लगेंगे.
नेल आर्ट
टूथपिक की मदद से खूबसूरत नेल आर्ट बना सकते हैं. आधे नाखूनों में नेल पेंट लगा लें. इसके बाद टूथपिक के पिछले भाग से दूसरे कलर की नेल पेंट से दो डॉट बनाना है.
टूथपिक के अगले हिस्से से
इसके बाद टूथपिक के अगले हिस्से से डॉट के नीचे कुछ कर्व डिजाइन बनाए. स्माइलिंग फेस बना सकते हैं. ये नेल आर्ट भी नाखूनों को खूबसूरत लुक देंगे.