बेगूसराय : जिले के दियारा इलाका मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में एसटीएफ एवं बेगूसराय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एके-47 के साथ चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें तीन सिहमा के निवासी तथा एक लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि पुलिस को अत्याधुनिक हथियार डिलींग की सूचना पहले से थी। इसके बाद एसटीएफ ने भेष एवं पहचान बदलकर अपराधियों से सौदा कर लिया। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सिहमा के उत्तर बारी टोला में प्रभाकर उर्फ दीपक सिंह के घर छापेमारी की गई। छापेमारी में हथियार तस्कर लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के कन्पुहर निवासी दिलीप सिंह उर्फ चुनचुन सिंह के साथ सिहमा निवासी प्रभाकर कुमार उर्फ दीपक सिंह, नांगो सिंह एवं प्रवीण कुमार टोनी को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से एक एके-47 समेत अन्य हथियार बरामद हुए हैं। तस्करों का लिंक खोजने के लिए पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि जबलपुर से गायब होकर मुंगेर पहुंचे एके-47 की जांच तेज होने के बाद तस्करों ने गंगा के कछार में बसे सिहमा को अपना सेफ जोन चुना था।