ग्रैंड मास्टर श्रीराम झा के खिलाफ खेले नन्हें शातिर

साइमलटेनियस मुकाबले से हुआ शिवानी शतरंज अकादमी का उद्घाटन

लखनऊ। ग्रैंड मास्टर श्रीराम और 15 नन्हें शतरंज खिलाड़ियों के बीच अनूठे साइमलटेनियस (सामूहिक) मुकाबले के साथ मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में शिवानी शतरंज अकादमी का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन मौके पर आयोजित इस अनूठे मुकाबले में एक ओर 15 नन्हें स्कूली शतरंज खिलाड़ी बैठे थे तो दूसरी ओर ग्रैंड मास्टर श्रीराम झा हर बोर्ड पर जाकर चाल चल रहे थे। तीन घंटे चले इस महामुकाबले में कई मौके ऐसे भी आए जब कई बार ग्रैंड मास्टर को भी सोचना पड़ा कि क्या चाल चलूं तो इन नन्हें शातिरों ने भी खूब दम दिखाया।

इस मुकाबले में ग्रैंड मास्टर श्रीराम झा ने ए.वामसी कृष्णा, तनिष्क गुप्ता, रोहन पांडे, अंशुमान नंदा को आसानी से मात दी। वहीं श्रीराम झा ने अमन अग्रवाल को आखिरी बाजी में मात देकर मुकाबले का अंत किया। इस मुकाबले में मेधांश सक्सेना ने भी कमाल का खेल दिखाया लेकिन फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले शिवानी पब्लिक स्कूल पहुंचे ग्रैंड मास्टर श्रीराम झा का स्वागत स्कूल के सीईओ सुधीर दुबे (अध्यक्ष, लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन) ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया। इस अवसर पर लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा व अन्य मौजूद थे। इस नवगठित शिवानी शतरंज अकादमी में दिग्गज शतरंज कोच जीबी जोशी ने 21 से 23 अक्टूबर तक आयोजित कैंप में शतरंज की नई पौध को निखारने के लिए विशेष टिप्स दिये।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com