ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चंद्रमा को मन का कारक कहा जाता है। कुंडली में चंद्रमा के मजबूत होने से जातक हमेशा प्रसन्नचित रहता है और उसे हर कार्य में सफलता मिलती है। वहीं जब कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है, तो जातक को मानसिक तनाव होता है। साथ ही व्यक्ति की माता की सेहत अच्छी नहीं रहती है।
इसलिए ज्योतिष कुंडली में चंद्रमा ग्रह को मजबूत करने की सलाह देते हैं। चंद्रमा के मजबूत होने से व्यक्ति को मन-मुताबिक सफलता प्राप्त होती है। ऐसे में अगर आप भी कुंडली में चंद्रमा ग्रह की स्थिति को मजबूत रखना चाहते हैं, तो सोमवार को पूजन के समय कुछ उपाय जरूर करने चाहिए। इन उपायों को करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है।
चंद्रमा मजबूत करने के उपाय
यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है, तो सोमवार के दिन स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की पूजा करें। सोमवार को वट वृक्ष में जल चढ़ाएं और 3 बार वट वृक्ष की परिक्रमा करें। इस उपाय को करने से व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा ग्रह मजबूत होगा।
इसके अलावा शिव की आराधना करने से भी कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है। सोमवार के दिन सुबह जल्दी स्नान आदि के बाद भगवान शिव को कच्चे दूध का अभिषेक करें। इससे भी कुंडली में चंद्रमा मजबूत होगा।
अगर आप चंद्रमा का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन चांदी की उंगूठी को अपनी उंगली में धारण करें। या फिर आप सोमवार के दिन चांदी का निर्मित कछुआ भी धारण कर सकते हैं। इन उपायों को करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होगी।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करें औऱ पूजा के बाद चंद्र स्त्रोत का पाठ करें। इससे कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है। वहीं आप पूर्णिमा के दिन भी चंद्र स्त्रोत का पाठ कर सकते हैं।
जब कुंडली में चंद्रमा मजबूत होने से जातक की माता की सेहत अच्छी रहती है। इसलिए माता की सेवा करें और घर के बड़े-बुजुर्गों की सेवा करें व उनकी आज्ञा का पालन करें।