ज्योतिष शास्त्र में सप्ताह के हर दिन का महत्व बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि कौन से काम को किस दिन करना शुभ माना जाता है और किस दिन अशुभ. अक्सर हम कई बार पैसों की लेनदेन भी करते हैं. कई बार लोगों को इसकी जरूरत अलग-अलग जगहों पर पड़ जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैसों का लेन देन गलत दिनों में करने से जातकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है? ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पैसों की लेन-देन के लिए बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और सोमवार शुभ दिन माने जाते हैं. रविवार, मंगलवार और शनिवार को लेन-देन से बचना चाहिए. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
पैसों की लेन-देन के लिए शुभ दिन
सोमवार
सोमवार भगवान शिव का दिन माना जाता है. इस दिन किए गए लेन-देन से आशीर्वाद और सफलता की संभावना बढ़ जाती है.
बुधवार
बुधवार ग्रह को बुद्धि और व्यापार का ग्रह माना जाता है. इस दिन किए गए लेन-देन से लाभ और तरक्की की संभावना बढ़ जाती है.
गुरुवार
गुरुवार को देवगुरु बृहस्पति का दिन माना जाता है. यह दिन धन और समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है. इस दिन किए गए लेन-देन से धन प्राप्ति और स्थायित्व की संभावना बढ़ जाती है.
शुक्रवार
शुक्रवार को देवी लक्ष्मी का दिन माना जाता है. यह दिन धन और वैभव के लिए शुभ माना जाता है. इस दिन किए गए लेन-देन से धन वृद्धि और सुख-समृद्धि की संभावना बढ़ जाती है.
पैसों के लेनदेन के लिए अशुभ दिन
रविवार
रविवार को सूर्य का दिन माना जाता है. इस दिन लेन-देन से बचना चाहिए, क्योंकि इससे धन हानि की संभावना बढ़ सकती है.
मंगलवार
मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है. इस दिन लेन-देन से विवाद और बाधाओं की संभावना बढ़ सकती है.
शनिवार
शनिवार को शनिदेव का दिन माना जाता है. इस दिन लेन-देन से कष्ट और परेशानी की संभावना बढ़ सकती है.
इन बातों का रखें ध्यान
किसी भी नए व्यवसाय या उद्योग की शुरुआत शुभ दिन में ही करनी चाहिए. ऋण लेना या देना भी शुभ दिन में ही करना चाहिए.घर में धन रखने के लिए भी शुभ दिन का चुनाव करना चाहिए. लेन-देन करते समय दक्षिण या पश्चिम दिशा का मुख करना शुभ माना जाता है. लेन-देन करते समय सकारात्मक सोच रखना और मन में भगवान का ध्यान रखना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में केवल शुभ-अशुभ दिनों का ही महत्व नहीं होता है. किसी भी लेन-देन की सफलता व्यक्ति की मेहनत, ईमानदारी और किस्मत पर भी निर्भर करती है.