Train Cancelled: दक्षिण पूर्व रेलवे ने आने वाले दिनों में झारखंड में कई ट्रेनें रद्द करने का ऐलान किया है. ये ट्रेने विकास कार्यों के चलते रद्द की गई हैं. जबकि कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ड किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने झारखंड में चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्यों के चलते 15 जून को मंडल के टाटानगर से गुजरने वाली 8 ट्रेनों को रद्द किया है. जबकि 3 एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन किया है. इसके अलावा 15 जून को टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 08183 टाटानगर-पटना स्पेशल को टाटानगर स्टेशन से दोपहर 01:20 बजे की जगह दोपहर 03:20 बजे पटना के लिए रवाना होगी.
15 जून को ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
रेलवे ने 15 जून को जिन ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है उनमें ट्रेन नंबर 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08697/08698 पुरुलिया-झारग्राम-पुरुलिया स्पेशल, ट्रेन नंबर 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर स्पेशल, ट्रेन नंबर 08174/08173 टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू स्पेशल के परिचालन को कैंसिल किया है. इसके अलावा 15 जून को जिन ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन किया गया है उनमें ट्रेन नंबर 13301/13302 धारबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस का नाम शामिल है. वहीं 15 जून को ट्रेन नंबर 08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल का परिचालन पुरुलिया स्टेशन तक ही होगा. जबकि रेक ट्रेन नंबर 08174 पैसेंजर स्पेशल के रूप में पुरुलिया से आसनसोल के बीच चलेगी.
ये ट्रेनें भी की गईं रद्द
इनके अलावा रेलवे ने कुछ और ट्रेनों को भी रद्द किया है. रेलवे ने 24 से 29 जून तक टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द किया है. जबकि 25 से 30 जून तक ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. वहीं 25 से 30 जून तक ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 25 से 30 जून तक ट्रेन नंबर 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 26 जून को ट्रेन नंबर 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
जबकि 27 जून को ट्रेन नंबर 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस, 25 एवं 29 जून को ट्रेन नंबर17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, 28 जून एवं 02 जुलाई को ट्रेन नंबर 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 29 जून को ट्रेन नंबर 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इनके अलावा 01 जुलाई को ट्रेन नंबर 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, 28 जून को ट्रेन नंबर 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं 30 जून को ट्रेन नंबर 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस, 25 से 30 जून तक ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस, 27 जून से 02 जुलाई तक ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस, 24, 25, 28 एवं 29 जून को ट्रेन नंबर 12101 कुर्ला-हावड़ा सुपर डिलक्स एक्सप्रेस, 26 जून से 01 जुलाई तक 12102 हावड़ा-कुर्ला सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी.