इंतजार होगा खत्म! इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होगी ये फिल्में और सीरीज

नई दिल्ली: दर्शकों में ओटीटी शो और फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। हर हफ्ते की तरह इस बार फिर ओटीटी पर धमाका होने वाला है। जून के पहले हफ्ते में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर गुनाह, उप्पू पुली करम और एरिक जैसे शोज आपको देखने को मिलेंगे।

इस हफ्ते इन 5 टाइटल्स ने आईएएनएस का ध्यान खींचा-

उप्पू पुली करम : तमिल सीरीज उप्पू पुली करम में दीपिका वेंकटचलम, वनिता कृष्णचंद्रन, आयशा जीनत, नवीन कुमार, राज अयप्पा, अश्विनी आनंदिता और पोनवन्नन लीड रोल में हैं। शो की कहानी एक बुजुर्ग कपल और उनके चार बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसे एम. रमेश भारती ने डायरेक्ट किया है। यह 30 मई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

एरिक : 1980 के दशक के न्यूयॉर्क में सेट एरिक एक इमोशनल थ्रिलर सीरीज है। इसमें एक पिता अपने 9 साल के लापता बच्चे की तलाश करता है, जो स्कूल जाते समय गायब हो गया। बेनेडिक्ट कंबरबैच स्टारर यह सीरीज अबी मॉर्गन द्वारा लिखित, लुसी फोर्ब्स द्वारा निर्देशित और होली पुलिंगर द्वारा निर्मित है। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

गुनाह : गशमीर महाजनी और सुरभि ज्योति स्टारर ड्रामा वेब सीरीज गुनाह का निर्देशन अनिल सीनियर ने किया है, जबकि अनिरुद्ध पाठक इसके क्रिएटर हैं। शो में गशमरी एंटी हीरो के किरदार में हैं। वह अभिमन्यु नाइक का किरदार निभा रहे है।

बोधी ट्री मल्टीमीडिया के बैनर तले निर्मित यह सीरीज 3 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।

द प्राइस ऑफ नोना इनहेरिटेंस : जियोवानी बोगनेटी द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में क्रिश्चियन डी सिका, डार्को पेरिक, एंटोनिनो ब्रुशेट्टा और एंजेला फिनोचियारो लीड रोल में हैं। यह फिल्म 4 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

अंडर पेरिस : जेवियर जेन्स द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में बेरेनिस बेजो सोफिया के रोल में हैं। इसमें नासिम लायस और अनाइस पैरेलो भी शामिल हैं। यह 5 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com