मुंबई: एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने शनिवार को अपनी वैनिटी वैन से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह मेकअप करती नजर आ रही हैं। दिव्यांका चिंटू चिंकी और एक बड़ी सी लव स्टोरी, इंतजार जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाती हैं। फोटो की बात करें तो, एक्ट्रेस वाइट गाउन पहने नजर आ रही हैं। उनके हाथ में मेकअप ब्रश है और वह मिरर में देखकर फोटो के लिए पोज बना रही हैं। उन्होंने बालों की पोनीटेल बनाई हुई है।
पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, फेस के बाहरी लेयर को मेकअप से छिपाते हुए अंदर झांकने की एक कोशिश। बता दें कि दिव्यांका को पिछली बार अदृश्यम में इंस्पेक्टर पार्वती सहगल के किरदार में देखा गया था। इसमें उनके साथ एजाज खान भी नजर आए थे, जिन्होंने रवि वर्मा की भूमिका निभाई थी। यह शो सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहा है।