त्योहार पर पर कड़ी चौकसी के साथ पेट्रोलिंग से करें : मुख्य सचिव

अनूप चन्द्र पांडेय ने वीडियोकांफ्रेंसिंग में अधिकारियों को दिये निर्देश

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने मण्डलायुक्तों, पुलिस उपमहानिरीक्षकों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि दुर्गा पूजा, दशहरा एवं दीपावली के अवसर पर कड़ी चौकसी बरतकर संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पुलिस पिकेटिंग एवं पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर निगरानी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द का वातावरण बनाये रखने हेतु आवश्यकतानुसार पीस कमेटियों की बैठक समय से अवश्य आयोजित करा ली जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि स्थानीय समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु संवेदनशील जनपदों में सम्बन्धित आयोजक समितियों के प्रतिनिधियों एवं पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाहियां समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द वातावरण बनाये रखने हेतु अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती भी कराने के निर्देश दिये।

मुख्य सचिव योजना भवन में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्बन्धित मण्डलायुक्तों, पुलिस उपमहानिरीक्षकों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को दुर्गा पूजा, दशहरा एवं दीपावली पर्व में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पर्वों में आवश्यकतानुसार सफाई की व्यवस्था एवं विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित रखी जाये, ताकि आम आदमी को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने जुलूस, शोभा यात्राओं के चिन्हित रूटों को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यकतानुसार व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये, ताकि किसी प्रकार का विवाद कतई उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी त्योहार रजिस्टरों का अपडेशन समय से अवश्य सुनिश्चित करा लें, ताकि उन्हें शांति व्यवस्था बनाये रखने में आवश्यक जानकारियां समय से अवश्य उपलब्ध हो सकें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com