21 अक्टूबर से फिर यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी यादव

छपरा से करेंगे संविधान बचाओ न्याय यात्रा की शुरुआत

छपरा : संविधान बचाओ न्याय यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत 21 अक्तूबर को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव छपरा से करेंगे। राजद विधायक मुन्द्रिका राय, जीतेन्द्र कुमार राय, पूर्व विधायक रणधीर सिंह तथा जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को यह जानकारी दी । राजद नेताओं ने कहा कि संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की ऐतिहासिक धरती से दूसरे चरण की यात्रा शुरू होगी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि पर समाप्त होगी।

इस यात्रा को सफल व ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है । पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के नेता जुटे हुए हैं । राजद नेताओं ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता पूरी तरह नाउम्मीद हो चुकी है और अब एक मात्र भरोसा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर है जिनमें बिहार का भविष्य दिख रहा है। राजद नेताओं ने दल के कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर 21 अक्तूबर को छपरा के नगर पालिका मैदान में आयोजित संविधान बचाओ न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने का आह्वान किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com