बेगूसराय : सात विभिन्न मांगों को लेकर 22 अक्टूबर से सरकारी अस्पतालों में सेवारत एंबुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) से संबद्ध एंबुलेंस कर्मचारी संघ के सचिव गोपाल कुमार साह ने बताया कि संचालक एनजीओ द्वारा लगातार एंबुलेंस कर्मी को शोषित एवं प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन कई आवेदन एवं आंदोलन के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं होने से आक्रोशित सभी कर्मी अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। इसकी सूचना अस्पताल से लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति तक को दे दिया गया है। सचिव ने बताया कि एसीओ दया शंकर पासवान को हटाने, हटाए गए चालक एवं कर्मी को पुनः रखने, श्रम अधिनियम के तहत वेतन भुगतान एवं छुट्टी, ईएसआईसी कार्ड, विगत एक वर्षों में कटौती की गई राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर हड़ताल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में हमेशा 10 से 15 एंबुलेंस खराब रहती है। लेकिन उसका भी भुगतान विभाग द्वारा एनजीओ को किया जा रहा है। जबकि कर्मियों से उक्त अवधि का वेतन काट लिया जाता है।