अखिल भारतीय शास्त्रीय स्पर्धा का होने जा रहा आयोजन

लखनऊ। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली; शिक्षा मन्त्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से अयोध्याधाम में दिनांक 18, 19, 20, 21 मार्च, 2024 को अखिल भारतीय शास्त्रीय स्पर्धा का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष इस कार्यक्रम को आयोजित करने हेतु केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर को अधिकृत किया गया है।

भारतीय ज्ञान परम्परा के क्षेत्र में जागृति लाने के लिए ऐसी स्पर्धाओं की महती आवश्यकता है। संस्कृत शास्त्र संरक्षण की दृष्टि से भारत सरकार द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्णय लिया था। परिणामतः देश भर के संस्कृत विद्यालयों, गुरुकुलों एवं कलाशालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी शास्त्रों को कण्ठस्थ करते हैं और शास्त्रार्थ के द्वारा परम्परा को सवंर्धित करते हैं। इन स्पर्धाओं को देखना अपने आप में रोमाचिंत कर देता है।

इस कार्यक्रम में 28 राज्यों से चयनित होकर 500-600 प्रतिभागी अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अयोध्याधाम में करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य स्थल श्री मणिरामदास छावनी सभागार है। शास्त्रचर्चा (शास्त्रार्थ) श्री राम मन्दिर प्राङ्गण में हो, इसका प्रयास चल रहा है। उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति श्रीनिवास वरखेडी जी एवं देश भर विभिन्न स्थलों से 95 निर्णायक एवं विशिष्ट अतिथि श्री अयोध्याधाम में पहुँचकर वहां होने वाली स्पर्धाओं एवं शास्त्रार्थ स्पर्धाओं में उपस्थित रहेंगे।

अखिल भारतीय शास्त्रीय स्पर्धा में उड़ीसा से 27, जम्मू एण्ड कश्मीर से 27, केरल से 23, राजस्थान से 33, उत्तर प्रदेश से 26, हिमाचल प्रदेश से 23, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से 25, महाराष्ट्र से 22, त्रिपुरा से 19, उत्तराखण्ड से 20, दिल्ली से 20, हरियाणा, पंजाब से 17, बिहार झारखण्ड से 20, पश्चिम बंगाल से 21, गुजरात से 32, आन्ध्रप्रदेश तेलंगाना से 28, तलिनाडु पाण्डिचेरी से 29, असम मणिपुर नागालैण्ड से 14, गोवा से 8 इनके साथ 25 पुरुष एवं 08 महिला मार्गदर्शक एवं छात्र-छात्राएं इन स्पर्धाओं में भाग लेंगे। उद्घाटन दिनांक 18.3.204 को प्रातः10 बजे से 1 बजे तक श्री मणिरामदास छावनी, अयोध्याधाम हाल में किया जायगा, तत्पश्चात् 2.30 बजे से 5 बजे तक अक्षर श्लोकी, 7 से 8 बजे तक समस्यापूर्ति का आयोजन किया जायगा।

दिनांक 19.3.2024 को प्रातः 9.30-11.15 तक साहित्यभाषण, व्याकरणभाषण, धर्मशास्त्रभाषण, वेदान्तभाषण, न्यायभाषण, ज्योतिषभाषण प्रतियोगिता, अपराह्ण 11.15 से 1 बजे तक अर्थशास्त्र श्लाका, वेदान्तश्लाका, न्यायश्लाका, व्याकरणश्लाका, ज्योतिष शलाका, मीमांसा शलाका स्पर्धा, अपराह्ण 2.30 से 5 बजे तक अष्टाध्यायी कण्ठपाठ, अमरकोष कण्ठपाठ, धातुरूप कण्ठपाठ, काव्य कण्ठपाठ, शास्त्रार्थविचार (प्र.सो) का आयोजन अयोध्याधाम के अलग-अलग स्थानों पर किया जायगा।

दिनांक 20.3.2024 को प्रातः 8.30 से 11.30 तक मीमांसा भाषण, जौनबौद्ध भाषण, सांख्ययोग भाषण, वेदभाष्यभाषण, आयुर्वेद भाषण, भारतीय विज्ञान भाषण का आयोजन पूर्वाह्ण 11.30 से 1.30 तक पुराणेहितास शलाका, साहित्य शलाका, काव्य शलाका, भारतीय गणित शलाका, शास्त्रार्थविचार (द्वि.सो) का आयोजन, अपराह्ण 2.30 से 5.30 तक भगवद्गीता कण्ठपाठ, सुभाषित कण्ठपाठ, शास्त्रार्थविचार (अ.सो) का आयोजन अयोध्याधाम अलग-अलग स्थानों में किया जायगा।

दिनांक 21.3.2024 को प्रातः 9 बजे से स्फूर्तिस्पर्धा का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 21.3.2024 को अपराह्ण 2.30 बजे से श्री मणिरामदस छावनी ट्रस्ट के हाल में समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें उपर्युक्त सभी स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राओं को पदक, प्रमाणपत्र, नगद राशि इत्यादि देकर सम्मानित किया जायगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com