बलरामपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिवसीय भ्रमण पर बलरामपुर पहुंचेंगे। जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर तैयारी की गई है। सीएम के द्वारा कल शुक्रवार को जनपद के कोई लारा में मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे शिलान्यास कार्यक्रम में जनपद प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल भी शामिल होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आज शाम पांच बजे शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन द्वारा संचालित मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से कार के द्वारा देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर में रात्रि विश्राम कर अगले दिन शुक्रवार को मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। देवीपाटन मंदिर में रात्रि विश्राम के दौरान मुख्यमंत्री नौ अप्रैल से देवी पाटन में लगने वाले चैत्र नवरात्रि पर राजकीय मेले की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं।