ललितपुर : ललितपुर स्थापना दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह पर प्रदेश के मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला , जादूगर राकेश ने जादू से फूलों का हार बनाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तत्पश्चात जादू से हवा में वीर शहीदों की झांकी प्रस्तुत करते हुए एक लड़की को तिरंगे झंडे के साथ प्रकट कर सभी को अचंभित कर दिया लोगों ने तालियां बजाकर जादूगर राकेश का उत्साहवर्धन किया , इसी के साथ ही किसी के पेट से दूध निकालना किसी को कुर्सी में चिपकाना नर कंकाल को हवा में उड़ाना आदि आइटम के साथ लड़की को तीन हिस्सों में काट कर दिखाना बारह तलवारों के बीच से लड़की को गायब कर आदि अनेक करिश्मों को दिखाते हुए अपना लोकप्रिय कार्यक्रम हम सब एक हैं को भी बड़े ही मनोहारी तरीके से प्रस्तुत किया ।
अन्त में प्रभारी जिलाधिकारी ए डी एम अंकुर श्रीवास्तव ने जादूगर राकेश को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।