पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से बेहाल आम लोगों के लिए महंगाई के मोर्चे पर चिंता बढ़ाने वाली खबर है। बीते महीने यानी सितंबर में थोक महंगाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सितंबर में थोक महंगाई दर अगस्त के 4.53 फीसदी से बढ़कर 5.13 फीसदी रही है। गौरतलब है कि जुलाई की थोक महंगाई दर 5.09 फीसदी से संशोधित करके 5.27 फीसदी कर दी गई है। महीने दर महीने आधार पर सितंबर में कोर महंगाई 4.8 फीसदी से बढ़कर 4.9 फीसदी पर रही है।सितंबर में खाद्य महंगाई दर -2.25 फीसदी से बढ़कर 0.14 हो गई है। महीने दर महीने आधार पर सितंबर में प्राइमरी ऑर्टिकल्स की महंगाई दर -0.15 फीसदी से बढ़कर 2.97 फीसदी पर पहुंच गई है। सितंबर में फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर 17.73 फीसदी से घटकर 16.65 फीसदी पर रहा है। जबकि नान- फूड ऑर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 3.48 फीसदी से बढ़कर 4.17 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने आधार पर सितंबर में मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 4.43 फीसदी से घटकर 4.22 फीसदी पर रही है।
वहीं सितंबर में सब्जियों की थोक महंगाई दर -20.18 फीसदी के मुकाबले -3.83 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर सितंबर में अंडे, मांस और मछली की थोक महंगाई दर 0.59 से घटकर -0.52 फीसदी रही है। सितंबर में दालों की थोक महंगाई दर -14.26 फीसदी के मुकाबले -18.14 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर सितंबर में आलू की थोक महंगाई दर -14.26 से घटकर -18.14 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर सितंबर में प्याज की थोक महंगाई दर -26.80 फीसदी के मुकाबले -25.23 फीसदी रही है।