अमेरिका में इस मौसम में फ्लू से लगभग 15 हजार मौतें : सीडीसी

लॉस एंजिल्स: रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में इस सीजन में अब तक फ्लू से कम से 2 लाख 50 हजार लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं और 15 हजार मौतें हुईं।

श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी ने सीडीसी डेटा का हवाला देते हुए बताया कि तीन फरवरी को समाप्त नवीनतम सप्ताह के दौरान इन्फ्लूएंजा से संबंधित आठ बच्चों की मौत की सूचना मिली, इससे सीजन में कुल 74 बच्चों की मौत हो गई।

सीडीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि नवीनतम सप्ताह में 11 हजार से अधिक मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

सीडीसी का कहना है कि जब तक इन्फ्लूएंजा वायरस फैल रहा है तब तक 6 महीने और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को वार्षिक फ्लू का टीका लगवाना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com