लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के तीन नये विभागों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री दो नये विभागों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन भी करेंगे। योगी आदित्यनाथ पीजीआई के इमरजेन्सी मेडिसिन विभाग एवं किडनी ट्रान्सप्लान्ट सेन्टर के विभागों का भूमि पूजन करेंगे। इन विभागों के क्रियाशील होते ही मरीजों की लम्बी प्रतीक्षा सूची में कमी तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध हो जायेंगी। इसके अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री संस्थान के तीन विशिष्ट इकाईयों का सामूहिक लोकार्पण भी करेंगे। ये विशिष्ट इकाईयों हैं कालेज आफ मेडिकल टेक्नोलाजी; हिपेटोबिलियरी डिजीजेज एण्ड ट्रान्सप्लान्टेशन सेन्टर तथा सेन्टर फार हिमेटोलाजी, बोनमैरो ट्रान्सप्लान्ट एवं स्टेम सेल रिसर्च।
इमरजेन्सी मेडिसिन विभाग में कुल 210 बेडों की व्यवस्था है। जिसमें से 60 बेड आईसीयू के है। इस विभाग में सभी आकस्मिक एवं महामारी जनित बीमारियों का इलाज किया जायेगा। इसी भवन में एक अत्याधुनिक गुर्दा प्रत्यारोपण केन्द्र का भी शिलान्यास हुआ। इस केन्द्र में कुल 180 बेड होगें। इसके अतिरिक्त इसमें 04 माडूलयर आपरेशन थियेटर भी होगें। इस केन्द्र के क्रियाशील हाने से गुर्दा प्रत्यारोपण के रोगियों की बढ़ती हुयी संख्या एवं लम्बी प्रतीक्षा सूची को समाप्त किया जा सकेगा। संस्थान में हिपेटोबिलियिरी डिजीजेज एण्ड ट्रान्सप्लान्टेशन सेन्टर के नये भवन में यकृत रोग से ग्रस्त रोगियों को प्रत्यारोपण की सुविधा नयी अत्याधुनिक तकनीक के साथ उपलब्ध करायी जायेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बोनमैरो ट्रान्सप्लान्टेशन एवं स्टेम सेल से सम्बन्धित उपचार मिल सकेगा।