लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल(सिविल हॉस्पिटल) के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (इएमओ) डॉ. अनिल कुमार को 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर फिर से बेस्ट डॉक्टर के सम्मान से सम्मानित किया गया।
डॉ. अनिल को उनके चिकित्सकीय दायित्वों के निर्वहन और उत्कृष्ट सेवा के चलते लगातार तीसरी बार बेस्ट डॉक्टर का सम्मान मिला। गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें यह अवार्ड निदेशक डॉ. सुनील भारतीय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश श्रीवास्तव और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. आर. सिंह ने प्रदान किया।