Me Too : प्रशासनिक समिति ने यौन उत्पीड़न मामले में राहुल जौहरी से मांगा जवाब

नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित प्रशासनिक समिति ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी से एक महिला पत्रकार द्वारा उन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर जवाब मांगा है। प्रशासनिक समिति ने इस मामले में जौहरी को सात दिन के अंदर लिखित जवाब देने के लिए कहा है। प्रशासनिक समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि आज सोशल मीडिया सहित कुछ मीडिया वर्ग में ऐसी खबरें आ रही है, जिनमें एक महिला ने ट्विटर के जरिये जौहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। यह आरोप उनके पिछले रोजगार से जुड़े हैं, लेकिन ये ‘मी टू’ अभियान का एक हिस्सा है। इन आरोपो के संबंध में जौहरी से एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जवाब मिलने के बाद की जाएगी।’

उल्लेखनीय है कि लेखिका हरनिद कौर ने एक अज्ञात सोशल मीडिया पोस्ट को जारी किया है, जिसमें राहुल जौहरी पर एक महिला ने अनुचित व्यवहार और शोषण का आरोप लगाया है। कौर ने पीड़ित के ट्विटर हैंडल के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। इस महिला, जिसने खुद को पत्रकार बताया है और दावा किया है कि जब वे और जौहरी अलग अलग मीडिया संस्थानों में काम कर रहे थे, उस दौरान जौहरी ने उसके साथ अनुचित व्यवहार (सेक्सुअल मिसबिहेव) किया था। हालांकि इस मामले में राहुल जौहरी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com