तेलंगाना में भाजपा सत्ता में आई तो सीएम ओबीसी समुदाय का: मोदी

नई दिल्ली/महबूबाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि सत्ता में आने पर तेलंगाना में मुख्यमंत्री ओबीसी समुदाय से होगा।

प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के महबूबाबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोग बीआरएस सरकार को हटाने और भाजपा को वोट देकर सत्ता में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि बीआरएस-कांग्रेस दोनों ही तेलंगाना को विनाश के रास्ते पर ले गए हैं। उन्होंने दोहराया, यह भाजपा का वादा है कि सत्ता में आने पर तेलंगाना में ओबीसी समुदाय से एक सीएम होगा।

केसीआर और बीआरएस के बुरे इरादों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, केसीआर और बीआरएस दोनों ने भाजपा के बढ़ते महत्व को महसूस किया और हमारे साथ गठबंधन करना चाहते थे। लेकिन मोदी कभी भी तेलंगाना के लोगों की इच्छाओं के खिलाफ नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि अब, चूंकि भाजपा ने बीआरएस और केसीआर को खारिज कर दिया है, वे निराश हैं और भाजपा और मेरी लगातार आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्ट बीआरएस के साथ गठबंधन नहीं करने की मोदी की गारंटी है।

बीआरएस शासित तेलंगाना में शासन की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, बीआरएस के फार्महाउस सीएम तेलंगाना की परंपरा और प्रौद्योगिकी की दोहरी पहचान को नष्ट कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, भाजपा तेलंगाना को बीआरएस के नेतृत्व वाले भ्रष्टाचार, माफिया शासन और अंधविश्वास से मुक्त कराना अपनी जिम्मेदारी मानती है।

उन्होंने कहा कि जहां बीआरएस को तेलंगाना से बाहर करना महत्वपूर्ण है, वहीं भ्रष्ट कांग्रेस को सत्ता में आने से रोकना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

मोदी ने कहा, बीआरएस-कांग्रेस भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और वंशवादी राजनीति पर आधारित एक ही स्टीयरिंग व्हील वाली कार है।

उन्होंने कहा कि बीआरएस-कांग्रेस दोनों अराजकता और दलित, एसटी और ओबीसी की घोर उपेक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। इसके विपरीत यह भाजपा सरकार है, जिसने बंजारा, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू के डीएनटी के लिए एक कल्याण बोर्ड की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने संत सेवालाल जी महाराज की विरासत को प्राथमिकता दी ताकि उनके महत्वपूर्ण योगदान को सम्मान के साथ याद किया जा सके।

मडिगा समुदाय के समग्र सशक्तिकरण के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भाजपा मडिगा समुदाय के साथ हुए ऐतिहासिक अन्याय को ठीक करने के लिए एक कल्याण समिति स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।”

छोटे और सीमांत किसानों के समर्थन में मोदी ने कहा कि बीआरएस सरकार की किसानों की उपेक्षा करने की नीति के विपरीत हमने सच्चे सामाजिक न्याय को सक्षम करने के लिए पीएम-किसान और यूरिया सब्सिडी जैसी पहल के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने की मांग की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना में बीआरएस सरकार झूठ और धोखे का प्रतिनिधित्व करती है। एक बार जब भाजपा सरकार तेलंगाना में सत्ता में आ जाएगी तो एक डबल इंजन सरकार सभी के विकास को बढ़ावा देगी। तेलंगाना के लोगों को एक भ्रष्ट और फार्महाउस सीएम से मुक्त कर देगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से तेलंगाना राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com