नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पिछले कई महीने से बीमार रहने के कारण वहां संवैधानिक संकट की स्थिति है और इससे राज्य को बाहर निकालने के लिए तत्काल पूर्णकालिक मुख्यमंत्री मिलना चाहिए। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद से पर्रिकर को इसलिए नहीं हटाया जा रहा है, क्योंकि सत्तारूढ़ दल को इस बात की आशंका है कि कहीं पर्रिकर राफेल युद्धक विमान खरीद घोटाले की गुप्त सूचनाओं को उजागर न कर दें।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडानकर ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारी प्रार्थना है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर शीघ्र स्वस्थ हों किंतु उनके अस्वस्थ होने के कारण राज्य में संवैधानिक संकट के हालात है। गोवा में हर सप्ताह मंत्रिमंडल की बैठक होती थी, अब वह नहीं हो पा रही है। इस कारण कोई निर्णय नहीं हो पा रहा और भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि ‘गोवा में किस तरह से सरकार का गठन किया गया ये सबको पता है।’ खेड़ा ने भाजपा से सवाल किया कि आखिर क्या मजबूरी है कि पर्रिकर के स्वास्थ्य को देखते हुए किसी अन्य को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा रहा।