नई दिल्ली : बॉलीवुड के बाद अब खेल जगत भी ‘मी टू’ अभियान की जद में आ गया है। इस अभियान में नया नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी का आया है। जौहरी पर एक अनजान पोस्ट के माध्यम से एक महिला पत्रकार ने आरोप लगाए हैं। लेखिका हरनिद कौर ने एक अज्ञात सोशल मीडिया पोस्ट को जारी किया है, जिसमें राहुल जौहरी पर एक महिला ने अनुचित व्यवहार और शोषण का आरोप लगाया है। कौर ने पीड़ित के ट्विटर हैंडल के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। इस महिला, जिसने खुद को पत्रकार बताया है और दावा किया है कि जब वे और जौहरी अलग अलग मीडिया संस्थानों में काम कर रहे थे, उस दौरान जौहरी ने उसके साथ अनुचित व्यवहार (सेक्सुअल मिसबिहेव) किया था। हालांकि इस मामले में राहुल जौहरी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ने श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर भी ‘मी टू’ अभियान के तहत आरोप लग चुके हैं।