सैफ़ अली खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे स्टारर सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीज़न नहीं आएगा l नेट फ्लिक्स ने इस बात का संकेत दे दिया है और यह कदम इस समय चल रहे मी टू अभियान के देखते हुए उठाया गया है lबता दें कि सेक्रेड गेम्स के पहले भाग ने जबरदस्त धूम मचाई थी और इस सीज़न में आठ एपिसोड बनाये गए थे l इन एपिसोड को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने ने निर्देशित किया था l ये दोनों फैंटम फिल्मस में सहयोगी पार्टनर भी थे, जिसे हाल ही में बंद करने की घोषणा की गई l नेट फ्लिक्स ने फैंटम के प्रोड्यूसर्स को भेजे गए एक लेटर में लिखा है कि सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न को होल्ड किया जा रहा है l इस समय कंपनी आगे बढ़ने का रास्ता ढूंढ रहे हैं l
सूत्रों के मुताबिक दूसरे सीज़न को बनाने की योजना रद्द कर दी गई है l इस हाउस के विकास बहल और सीरीज़ के लेखक वरुण ग्रोवर पर यौन उत्पीडन के आरोप लगे हैं l वरुण पर उनके कॉलेज के दिनों में एक महिला के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था l नेट फ्लिक्स ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि दूसरे सीज़न की सीरीज़ को अनुराग कश्यप और नीरज घेवान डायरेक्ट करेंगे और विक्रमादित्य मोटवाने शो रनर होंगेl याद हो कि नेटफ्लिक्स ने हाउस ऑफ कार्ड के एक्टर केविन स्पेसी को हरासमेंट के आरोपों के बाद हटा दिया था l