अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को एक बार फिर से उछाल देखने को मिला. वहीं भारतीय बाजार में भी तेल की कीमतों में बदलाव हो गया. इस दौरान देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए तो कुछ शहरों में तेल की दरें कम भी हुई है. अगर बात करें वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की तो यहां डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 1.13 फीसदी यानी 0.91 डॉलर प्रति बैरल महंगा हुआ है. इसके बाद WTI का भाव बढ़कर 81.35 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम में 1.04 फीसदी यानी 0.88 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी के बाद ये 85.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
प्रमुख चार महानगरों में ये हैं तेल के रेट
वहीं देश के प्रमुख चार महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. राजधानी दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है तो वहीं डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये तो डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. हालांकि चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 12-10 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. अब यहां पेट्रोल 102.75 और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
इन शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
महाराष्ट्र के नासिक में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज उछाल देखने को मिला. यहां पेट्रोल 6 पैसे चढ़कर 106.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव यहां 6 से बढ़कर 93.33 रुपये प्रति लीटर हो गया है. अमरावती में पेट्रोल के दाम में 54 पैसे का इजाफा होने के बाद ये 107.44 रुपये लीटर हो गया है. डीजल की कीमतों में 50 पैसे की वृद्धि हुई है. इसके बाद यहां डीजल 93.94 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 6-6 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. यहां पेट्रोल 106.85 और डीजल 93.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है. हुगली में पेट्रोल-डीजल 16-16 पैसे चढ़कर क्रमशः 106.52 और 93.22 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
इन शहरों में सस्ता हुआ तेल
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5-5 पैसे की कटौती हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 107.02 और डीजल 93.50 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पुणे में पेट्रोल 46 तो डीजल 45 पैसे सस्ता हुआ है. अब यहां पेट्रोल का भाव 105.85 रुपये तो डीजल 92.37 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. तमिलनाडु के सलेम में पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 103.81 रुपये लीटर तो डीजल 7 पैसे गिरकर 95.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं कोयंबटूर में पेट्रोल-डीजल 13-13 पैसे सस्ता होकर 103.21 और 94.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
यूपी में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
आगरा में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 31-30 पैसे महंगा होकर 96.51 और 89.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि अलीगढ़ में तेल के दाम कम हुए हैं. यहां पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 96.70 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 28 पैसे गिरकर 89.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 29-29 पैसे गिरकर 96.66 रुपये तो डीजल 89.86 रुपये पर आ गया है. जबकि नोएडा में पेट्रोल का भाव 41 पैसे चढ़कर 97 रुपये लीटर हो गया है. वहीं डीजल 38 पैसे की बढ़त के बाद 90.14 रुपये लीटर हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल 11 पैसे चढ़कर 96.47 रुपये लीटर तो डीजल 10 पैसे बढ़कर 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 16-16 पैसे गिरकर 96.89 और 90.08 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.