महिला दिव्यांगों का मतदाता पंजीकरण आज से

लखनऊ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षित अभियान शनिवार 13अक्टॅूबर को होगा जिसमें केवल महिला दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण का काम 31अक्टॅूबर तक चलेगा इसमें नामावलियों के नाम शामिल कराए जा रहे हैं अपमार्जन और संशोधन भी हो रहा है। राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि नए नाम जुड़वाने के लिए फार्म छह, फार्म छह ए में प्रवासी निर्वाचकों के नाम शामिल करने तथा अपमार्जित के लिए फार्म आठ भरना होगा फार्म आठ में निर्वाचक नामावलियों में प्रविष्ट विशिष्टयों के संशोधन के लिए तथा फार्म आठ ए निर्वाचक नामावलियों के प्रविष्टि में दावेे और आपत्तियां प्राप्त की जा सकती हैं।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नामावलियों के पुनरीक्षण अभियान में 13 को दिव्यांग महिलाओं का पंजीकरण कराया जाएगा। यह पंजीकरण सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चलेगा।  अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलों में जेण्डर रेशियों कम है इसी को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरूवार को प्रदेश के सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेसिंग की और फार्म छह , सात आठ आम लोगों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये यह फार्म दिव्यांग महिलाओ को दिये जाएगें। इस कार्य में एनएसएस कोआर्डिनेटरों और अन्य स्वयं सेवी संगठनों का सहयोग लेने के लिए कहा गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि जहां जेण्डर रेशियों कम है उसे ठीक किया जाएगा और जनजागरण अभियान तेज कराया जाएगा।
फोटो

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com