सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल रजनीखण्ड ने जीते तीन स्वर्ण, एक सिल्वर, आठ कास्य पदक
लखनऊ : सेन्ट्रल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन रजनीखण्ड के सीनियर मीडिया प्रभारी आचार्य (डॉ0) मनीष वर्मा ”अम्बर-अधीर“ ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि क्लास 6-11 सी0वी0एस0ई0 रीजनल लेबल यू0पी0 जूडो चैम्पियनशिप-2018 का आगाज मथुरा के बलदेव पब्लिक स्कूल के क्रीडा प्राँगण में किया गया जिसमें लखनऊ के रजनीखण्ड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल ने 03 स्वर्ण, 01 रजत, 08 काँस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इसमें खुशी द्विवेदी, श्रद्धा चौबे, अंजली साहू को स्वर्ण, आशायनी को रजत व हिमाल थापा, अजय दीक्षित, प्रियांशू, आस्था श्रीवास्तव, रिचा देवी, आशुतोष, पिया गौतम, रोशनी ने काँस्य पदक जीता।
विद्यालय की प्रधानाचार्या दिव्या पाण्डेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विजयी प्रतिभागियों के लखनऊ आगमन पर विद्यालय परिसर में उनका शानदार स्वागत एवं सम्मान कियका जाएगा। प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ0 जगत नारायण पाण्डेय एवं सैम्बो एसोसिएशन, उ0प्र0, लखनऊ के अध्यक्ष त्रिदीप नारायण पाण्डेय ने सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी।