नई दिल्ली। कन्नड़ भाषा की सनसनीखेज फिल्म ‘पेंटागन’ 14 अक्टूबर से हिंदीभाषी दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म डॉलीवुड प्ले पर उपलब्ध होगी। यह अलग-अलग कहानियों को एक थीम में पिरोकर तैयार की गई एंथोलॉजी ड्रामा है। कन्नड़ भाषा में यह फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी।
फिल्म ‘पेंटागन’ का निर्देशन चंद्र मोहन, आकाश श्रीवास्तव, रघु शिवमोग्गा, किरण कुमार और गुरु देशपांडे की टीम ने किया है। इसमें अभिनेता किशोर, पी. रवि शंकर, विजनाथ बिरादर, प्रमोद शेट्टी, प्रकाश बेलावड़ी और पृथ्वी अंबर प्रमुख भूमिका में हैं। डॉलीवुड प्ले के प्रबंध निदेशक अनीश अर्जुन देव का कहना है कि पेंटागन हिंदीभाषी दर्शकों का बेहतरीन मनोरंजन करेगी।
उनके प्लेटफॉर्म में एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस, ड्रामा, कॉमेडी, रोमांस और हॉरर फिल्मों को बेहद पसंद किया जाता है। इसका प्रीमियर शनिवार को होगा। यह केवल एक फिल्म का प्रीमियर नहीं है, यह दर्शकों के लिए भाषा की सीमाओं से परे कहानी की एक काल्पनिक दुनिया में जाने का निमंत्रण है।