सलमान खान का डांस वीडियो वायरल

अभिनेता सलमान खान जल्द ही टीवी पर ‘बिग बॉस-17’ के होस्ट के तौर पर फिर नजर आएंगे। साथ ही उनकी फिल्म ‘टाइगर-3’ भी दर्शकों के सामने आएगी। इस दौरान सलमान का बाेल्ड लुक वायरल हो गया था। अब उनके कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह डांस करते नजर आ रहे हैं।

एक बिजनेसमैन के पोते की जन्मदिन पार्टी में डांस करते सलमान खान का वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में सलमान खान अपनी फिल्मों के हिट गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं, जिनमें ‘दबंग’ का ‘हमका पीनी है’ और ‘वांटेड’ का ‘जलवा’ शामिल है।

इस इवेंट में सलमान खान के डांस वीडियो को उनके कई फैंस सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। शुरुआत में सलमान ने किसी की शादी में परफॉर्म किया था, लेकिन बाद में खबर आई कि उन्होंने एक बर्थडे पार्टी में मेहमानों का मनोरंजन किया था। इस बीच सलमान जल्द ही ‘टाइगर-3’ में नजर आएंगे। यह टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी सीरीज है। फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं और यह इस साल दिवाली पर रिलीज होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com