नई दिल्ली : अक्सर निजी और सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले कामगार अपने एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (ईपीएफ) को लेकर संशक्ति रहते हैं। लेकिन वर्तमान सरकार के डिजिटलीकरण को बढ़ाने देने से इसमें काफी पार्दशिता आयी है। अब कोई भी ईपीएफ मेम्बर घर बैठे अपनी राशि की जानकारी एक मिस्कड कॉल पर पाने के साथ उसे जरूरत पड़ने पर अपने खाते में स्थानांतरित भी कर सकता है। प्रोविडेंट फंड सब्सक्राइबर पीएफ निकालने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। सबसे पहले आपको पीएफ की वेबसाइट पर जाना है और वहां अपना यूएएन और पासवर्ड डालना होगा। वेबसाइट पर लॉग-इन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद वहां दिए गए ‘मैनेज’ टैब पर जाएं, जहां आधार, पैन और बैंक खाता विवरण जैसे विवरण उपलब्ध हैं और चैक करें कि वह सही है या नहीं। यह जांचने के लिए ‘केवाईसी’ का चयन करें। अगर आप संतुष्ट हैं कि सभी विवरण उपलब्ध हैं और सही हैं, तो ‘ऑनलाइन टैब पर जाएं और ड्रॉपडाउन मेनू से ‘क्लैम का चयन करें।
इसके बाद ‘क्लेम’ पर आपको मेंबर विवरण, केवाईसी विवरण और सेवा विवरण मिलेगा और उससे नीचे आपको ‘प्रोसिड फॉर ऑनलाइन क्लेम’ टैब मिलेगा। क्लेम फॉर्म जमा करने के लिए टैब पर क्लिक करें। उसके बाद क्लेम फॉर्म में आपको ‘I Want To Apply For’ टैब पर क्लिक करने से पहले पीएएफ withdrawal, PF advance या Pension withdrawal में से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा। यदि सेवा मानदंड के कारण आप पीएफ निकालने या पेंशन वापसी जैसी किसी भी सेवा के लिए योग्य नहीं हैं, तो उस विकल्प को ड्रॉप-डाउन मेनू में नहीं दिखाया जाएगा। क्लेम फॉर्म पूरा होने के बाद एक विस्तृत फॉर्म प्रदर्शित किया जाएगा। ऑनलाइन दावे प्रस्तुत करने के लिए फॉर्म भरें और आधार ओटीपी का उपयोग करके क्लेम फॉर्म को जमा कर दें। क्लेम सब्मिट होने के बाद आप अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं| इसके लिए साइट पर ऑनलाइन सर्विस मेन्यू में नीचे ‘ट्रैक क्लेम स्टेटस टैब पर क्लिक करना होगा।
मालूम हो कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा पिछले साल पीएफ निकालने की प्रक्रिया को आसान करते हुए इसे ऑनलाइन कर दिया गया। जबकि पहले यह सर्विस केवल ऑफलाइन ही मौजूद थी और इसके लिए लोगों को काफी भागदौड़ करनी पड़ती थी। वहीं अब आप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से अपना पीएफ निकाल सकते हैं। इसके लिए न आपको कहीं लाइन में लगने की आवश्यकता होगी और न ही बेकार में समय व्यर्थ करने की। हां, किंतु इसके लिए आपको ऑनलाइन पीएफ निकालने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी होना जरूरी है।