सिंगापुर। सिंगापुर की संसद के लिए हाल ही में मनोनीत भारतीय मूल के चार सदस्यों ने शपथ ली है। साथ ही सांसद सीह कियान पेंग को संसद का नया अध्यक्ष चुना गया।
सिंगापुर की संसद में हाल ही में नौ लोगों को सांसद मनोनीत किया गया है। इनमें से चार भारतीय मूल के हैं। मनोनीत संसद सदस्यों में से भारतीय मूल के वकील और सिक्योरिटी एसोसिएशन सिंगापुर के अध्यक्ष राज जोशुआ थॉमस का यह दूसरा कार्यकाल है। अन्य सभी आठ एनएमपी पहली बार आए हैं। मनोनीत सदस्यों को ढाई साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया जाता है। संसद में सामुदायिक विचारों का व्यापक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए सांसदों के मनोनयन की योजना 1990 में शुरू की गई थी।
मनोनीत सांसदों में सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष और अधिग्रहण फर्म पेगासस एशिया के सीईओ पारेख निमिल रजनीकांत हैं। कला इतिहासकार, कर वकील और प्लुरल आर्ट पत्रिका की सह-संस्थापक चंद्रदास उषा रानी को भी सांसद मनोनीत किया गया है। इनके अलावा भारतीय मूल की डॉ. रजवाना बेगम अब्दुल रहीम ने भी मनोनीत सांसद के रूप में शपथ ली है। वे सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ सोशल साइंसेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।
सिंगापुर में मरीन परेड समूह प्रतिनिधित्व निर्वाचन क्षेत्र के सांसद सीह कियान पेंग को बुधवार को संसद अध्यक्ष के रूप में चुना गया। सीह कियान पेंग ने तान चुआन-जिन का स्थान लिया है, जिन्होंने साथी पीपुल्स एक्शन पार्टी के सांसद चेंग ली हुई के साथ विवाहेतर संबंध के कारण इस्तीफा दे दिया था।