दिवाली तोहफा : रेलकर्मियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस, सरकार ने किया ऐलान

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल (कैबिनेट) ने सभी पात्र लगभग 11.91 लाख गैर-राजपत्रित रेलवे कर्मचारियों (आरपीएफ/ आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर) के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 78 दिनों की मजदूरी के बराबर उत्पादकता लिंक्ड बोनस (पीएलबी) के भुगतान को मंजूरी दे दी है। रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के पीएलबी के भुगतान का वित्तीय निहितार्थ 2044.31 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। पात्र गैर-राजपत्रित रेल कर्मचारियों को पीएलबी के भुगतान के लिए निर्धारित मजदूरी गणना अधिकतम 7000 रूपये प्रति माह तक ही होगी। पात्र रेलवे कर्मचारी प्रति देय अधिकतम राशि 78 दिनों के लिए 17,951 रुपये है। लगभग 11.9 1 लाख गैर राजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को निर्णय से फायदा होने की संभावना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com