लोकसभा अध्यक ओम बिरला को मिला अनोखा उपहार

(शाश्वत तिवारी) : लोकसभा अध्यक ओम बिरला के नेतृत्व में एक भारतीय संसदीय शिष्टमंडल अभी मंगोलिया की तीन दिवसीय यात्रा पर थे। ओम बिड़ला ने भारत-मंगोलिया के बीच बौद्ध धर्म और आध्यात्मिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए खंबा नोमुन खान को 2022 के लिए पुरस्कार भी प्रदान किया। तीन दिवसीय यात्रा पर भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे बिड़ला ने मंगोलिया में बौद्ध धर्म के मुख्य केंद्र तेगचेनलिंग मठ में श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कैंप उलानबटोर में मंगोलिया के राष्ट्रपति उख्हनागीन हुरेलसुख और प्रधानमंत्री ओयुन ऐर्दन लुव-सन्म-सरेन से शिष्टाचार मुलाकात की है। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि मंगोलिया के इतिहास में साहस, शौर्य और निर्भीकता की अद्भुत गाथाएं हैं और यह इतिहास हमें प्रेरित करता है। मंगोलिया को विश्वसनीय सहयोगी बताते हुए उन्होंने कहा कि मंगोलिया की ऑयल रिफाइनरी परियोजना विदेशों में भारत द्वारा शुरू की गई सबसे बड़ी परियोजना है। मंगोलिया की यात्रा पर गए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को वहां पर अनोखी भेंट मिली. मंगोलिया की संसद के स्पीकर जंडनशतर ने ओम बिरला को घोड़ा भेंट किया. बिरला ने घोड़े का नाम विक्रांत रखा है।

मंगोलिया की तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन बिरला ने मिनी नादाम उत्सव देखा. यह मंगोलिया का सबसे लोकप्रिय त्योहार है जिसमें घुड़दौड़, कुश्ती और तीरंदाजी के तीन पारंपरिक खेलों के साथ ही सदियों पुरानी मंगोलियाई परंपराओं, कलाओं, राष्ट्रीय व्यंजन, शिल्प कौशल और सांस्कृतिक गतिविधियों की झलक भी मिलती है। बिरला ने स्टेट ग्रेट खुराल (मंगोलिया की संसद) के स्पीकर जी जंडनशतर के साथ दोनों संसदों के बीच सहयोग को और मजबूत करने और विस्तार करने के लिए के एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com