गुजरात में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर विरोध का सामना कर रहे कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर बैकफुट पर हैं. लगातार हो रही आलोचना के बीच अब अल्पेश ठाकोर ने बिहार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी के जरिए दावा किया है कि जो भी घटनाएं हो रही हैं उसमें उनका संगठन शामिल नहीं था.
गुजरात की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ठाकोर और उनके संगठन गुजरात क्षत्रिय-ठाकोर सेना को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है, इन हमलों के सिलसिले में दर्ज कुछ प्राथमिकियों में भी इस संगठन का नाम है.
दरअसल, 14 महीने की एक बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार करने को लेकर 28 सितंबर को बिहार के एक मजदूर की गिरफ्तारी के बाद हिंसा भड़क गई थी, बच्ची ठाकोर समुदाय से है.
अल्पेश ठाकोर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है और दोनों ही चिट्ठियों का मजमून एक ही है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि वह केवल बलात्कार पीड़िता के लिए इंसाफ मांग रहे थे लेकिन कुछ लोगों ने इसे राजनीतक रंग दे दिया.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी आजतक से बात करते हुए अल्पेश ठाकोर रो पड़े थे. उनका कहना था कि मैं गंदी राजनीति के लिए यहां नहीं आया हूं, अगर ऐसा चलता रहा तो वह राजनीति छोड़ देंगे.
अल्पेश ठाकोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर उनपर आरोप लगा है कि वह वहां मौजूद लोगों को उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगों के खिलाफ भड़का रहे हैं.