सीहोर। जिले के अमलाह में सोमवार सुबह मिनी ट्रक पलटने से 3 लोगों की मौत सूचना सामने आई है। हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि पितृमोक्ष अमावस्या पर करीब 30 लोग शाजापुर जिले के देवली घाट गांव से सीहोर जिले के आवली घाट में नर्मदा स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान जिस मिनी ट्रक में ये सवार थे वो पलट गया। बताया जा रहा है कि इसमें हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, लेकिन इस बात की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। कुछ गंभीर घायलों को इलाज के लिए भोपाल के अस्पताल रेफर किया गया है।जानकारी के मुताबिक मिनी ट्रक बहुत तेज गति में जा रहा था, इस दौरान ड्राइवर अचानक उस पर से अपना संतुलन खो बैठा और वह पलट गया। पलटते ही सभी लोग एक दूसरे के ऊपर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सीहोर के अस्पताल पहुंचाया।