अगर आप भी कंही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत में ऐसी कई सारी जगहें हैं जो आपके सपनों को सच कर सकती हैं। अगर आपको प्राकृतिक वादियों से प्यार है तो आप महाराष्ट्र घूम सकते है। यहां पर आपको समुद्र किनारे पर भी पर्वत कि तलहटी मिल जाएँगी। आज हम आपको महाराष्ट्र के कुछ ऐसे ही हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है।
ऐतिहासिक गुफाओं, विचित्र किलों व खुबसूरत झीलों के लिए लोनावाला हिल स्टेशन काफी फैमश है यहां कि खुबसूरत वादियां पर्यटकों को अपनी और खींचे रहती हैं।
सहयाद्रि पर्वत पर बसा मुम्बई से कुछ ही किलो मीटर दूर खंडाला जो शांत झीलों, प्राकृतिक घाटियों के साथ बहुत ही खुबसूरत जगह है।
हिल स्टेशन की रानी कहा जाना वाला हिल स्टेशन महाबलेश्वर स्टेशन से लगभग 1372 मीटर कि ऊंचाई पर स्थित हैं। प्राकृतिक वादियों के कारण यह जगह पर्यटकों का केंन्द्र बना रहता है।