अभिषेक बच्चन ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर बात की.उन्होंने कहा, ‘कितना अच्छा है कि लोग अब इस बारे में खुलकर बात कर रहे हैं. इसका बहुत सारा क्रेडिट मीडिया को जाता है, जिसने लोगों को बोलने के लिए प्लेटफॉर्म दिया. मुझे लगता है जिस बारे में आप जातने नहीं उस बारे में कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो ये बहुत दुखद है. लेकिन किसी के बारे में धारणा बनाने से पहले सुनना जरूरी है. किसी को भी इससे ना गुजरना पड़े चाहे वो औरत हो पुरुष.’
नहीं कर रहे युवराज की बायोपिक
सेशन के दौरान अभिषेक बच्चन ने उन खबरों का खंडन किया जिसमें बताया जा रहा है कि वे युवराज सिंह की बायोपिक कर रहे हैं. उन्होंने वह पूरा वाकया शेयर किया, जहां से ये अफवाह उड़ी. अभिषेक ने बताया कि उनसे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया था कि यदि उन्हें किसी स्पोर्ट्स पर्सन की बायोपिक करनी हुई तो वे किसकी करेंगे. अभिषेक ने युवराज सिंह का नाम लिया. वे युवराज को काफी पसंद करते हैं. उनके करियर से काफी प्रभावित हैं. एक अन्य पत्रकार ने अभिषेक से यह भी कहा कि उनकी नाक युवराज सिंह के जैसी है.
पहली कोलकाता यात्रा
बातचीत के दौरान अभिषेक ने अपनी पहली कोलकाता यात्रा का जिक्र किया. अभिषेक ने कहा कि उनके पिता अमिताभ उन्हें कोलकाता लेकर गए थे. ये 80 के दशक की बात है. इस दौरान जब वे सत्यजीत रे के घर गए तो उन्होंने देखा कि वे शतरंज खेल रहे हैं. आसपास किताबें और फिल्मों के पोस्टर बिखरे हुए हैं. जब उन्होंने अभिषेक से शतरंज पर बात की तो उन्होंने पापा अमिताभ से पूछा कि ये कौन है. इसके बाद अभिषेक को पता चला कि ये महान फिल्मकार सत्यजीत रे हैं. इस दौरान अभिषेक ने विक्टोरिया पैलेस की भी सैर की.