वीकेंड पर सलमान की फिल्म ने की जबरदस्त कमाई, पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 21 अप्रैल को रिलीज होने के बाद पहले दिन तो कुछ खास कमाई नहीं की, लेकिन वीकेंड पर फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं। शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है।

फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले दिन महज 15 करोड़ रुपये बटोरे। इसे सलमान खान की फिल्म के लिए अच्छी ओपनिंग नहीं माना गया, लेकिन 22 अप्रैल को ईद की छुट्टी होने के कारण फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी और नतीजा यह हुआ कि फिल्म ने 25 करोड़ का बिजनेस भी कर लिया। सलमान खान ने भी पोस्ट कर फैंस को उनके प्यार के लिए शुक्रिया कहा है।

तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। ”सैकनिल्क” की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 26.25 करोड़ रुपये बटोरे हैं। इसके साथ ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ का कुल कलेक्शन अब 66.25 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने तीसरे दिन 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अब फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की राह पर है।

इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, भाग्यश्री, राम चरण नजर आए हैं। दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक का भी फिल्म में एक छोटा सा रोल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com