पहले ट्विटर अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होती थी, लेकिन बाद में एलोन मस्क ने सब्सक्रिप्शन की घोषणा की। 22 अप्रैल से अनसब्सक्राइब्ड ट्विटर यूजर्स का ब्लू टिक हटा दिया गया था। ब्लू टिक खोने वालों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी शामिल थे। बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ब्लू टिक के वायरल होने के बाद ऐसे ही उनके ट्वीट वायरल हो गए।
बिग बी ने आज फिर ट्वीट किया और लिखा, आह, ट्विटर! मैंने ब्लू टिक का भुगतान किया और अब आप कह रहे हैं कि जिनके 10 लाख फॉलोअर्स हैं उन्हें ब्लू टिक फ्री में मिलेगा। मेरे अब 48.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं? खेल खतम, पैसा हजम? बिग बी ने एक ट्वीट कर कहा। अब बिग बी का ट्वीट चर्चा में है