वाशिंगटन: अमेरिका के साउथ कैरोलिना प्रांत में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में पांच अमेरिकी पुलिस अधिकरियों को गोली लग गयी,जिसमें से एक की मौत हो गई. सीएनएन ने फ्लोरेंस काउंटी में कोरोनर (मृत्यु समीक्षक) के हवाले से बताया कि बुधवार को घटना में गोली लगने से जख्मी हुए एक अधिकारी की मौत हो गयी.इसमें बताया गया है कि यह अधिकारी इन पांच घायलों में शामिल था. घायलों में दो नगर पुलिस अधिकारी हैं, जबकि तीन फ्लोरेंस काउन्टी शेरिफ के प्रतिनिधि हैं. अन्य अधिकारियों की हालत के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नही है.
फ्लोरेंस काउंटी आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने बुधवार को ट्विटर पर शाम करीब पांच बजे फ्लोरेंस में गोलीबारी की घटना की जानकारी दी थी. एक घंटे के बाद बताया गया कि गोलीबारी बंद हो गई है और एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है.
राष्ट्रीय कानून प्रवर्तन मेमोरियल फंड के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, इस ताजा मामले को लेकर अब तक इस साल 107 अधिकारी गोलीबारी की घटना में मारे गये हैं.