बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। इस फिल्म का ट्रेलर और टीजर देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे। यह फिल्म आखिरकार आज 17 फरवरी को रिलीज हुई। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन पहली बार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।
फिल्म की कहानी जिंदल इंटरप्राइजेज के रणदीप जिंदल (रोनित रॉय) और उनके स्टाफ वाल्मीकि (परेश रावल) के घर में बच्चे के जन्म से शुरू होती है। किसी कारण से वाल्मीकि ने बच्चों को बदल दिया। वह जिंदल कंपनी का इकलौता वारिस शहजादा बंटू यानी कार्तिक आर्यन एक छोटे क्लर्क का बेटा बन जाता है। साथ ही, क्लर्क का बेटा राज जिंदल परिवार का उत्तराधिकारी बनता है।
बंटू हमेशा किस्मत को दोष देता है। उसे इस्तेमाल करने के लिए सेकेंड हैंड चीजें मिलती हैं। नौकरी की तलाश में उसकी मुलाकात समारा उर्फ कृति सेनन से होती है। समारा से बंटू को पहली नज़र में प्यार हो जाता है। वहीं वाल्मीकि ने बच्चों के जन्म के दौरान जो किया उसकी सच्ची कहानी सामने आती है और फिल्म की कहानी एक नया मोड़ लेती है। वह जिंदल परिवार को बंटू वाल्मीकि का सच क्यों बताएगा? क्या जिंदल परिवार बंटू को स्वीकार करेगा? समारा और बंटू की प्रेम कहानी के पीछे क्या कारण है?
ऐसे कई सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। आप को बता दें कि शुरुआत में फिल्म बहुत धीमी गति से चलती है। कहीं-कहीं ऐसा लगता है कि फिल्म में सीन ऐड किए गए हैं। वही फिल्म में कार्तिक आर्यन का पंच सभी को पसंद आएगा।