विराट कोहली के पास मौका है वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली इस सीरीज़ को अपने लिए यादगार बनाने का।

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ चार अक्टूबर से राजकोट के मैदान पर होगा। इस सीरीज़ में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास मौका है इस सीरीज़ को अपने लिए यादगार बनाने का। इस सीरीज में भारतीय कप्तान कोहली एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं

कोहली तोड़ सकते है अजहर का ये रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जाने वाले दो टेस्ट मैच की सीरीज़ में कोहली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली अब अजहर को पीछे छोड़ सकते हैं। कोहली ने अभीतक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 10 मुकाबलों मे कैरिबियाई टीम के खिलाफ कोहली के बल्ले से 502 रन निकले हैं। अजहर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोहली को अब सिर्फ 38 रन की जरुरत है। अजहर ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 539 रन बनाए हुए हैं।

धौनी से आगे हैं कोहली

कोहली पहले ही पूर्व कप्तान एमएस धौनी के 476 रन से आगे निकल चुके हैं। धौनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। कैरिबियाई टीम के खिलाफ कोहली ने 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उनका बल्लेेबाजी का औसत 38.61 रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली का सर्वाधिक स्कोर 200 रन है।

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी 

कैरिबियाई टीम के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर 2746 सूची में शीर्ष पर हैं। जबकि राहुल द्रविड़ 1978 रन के साथ दूसरे और वीवीएस लक्ष्मण 1715 रन बनाकर तीसरे पायदान पर हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com